लोक आस्था के महापर्व ‘छठ पूजा’ की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं : अजय सोनकर

छठ पर्व आपके जीवन में सुख एवं समृद्धि लाये, आप सभी को छठ पूजा व खरना की हार्दिक शुभकामनाएं।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने ‘छठ पूजा’ के दूसरे दिन खरना के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- सूर्य देव की उपासना के पावन महापर्व ‘छठ पूजा’ के दूसरे दिन खरना के अवसर पर सभी छठव्रतियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- छठ पूजा का ये व्रत संतान की दीर्घायु और खुशहाल जीवन के लिए किया जाता है। इस दौरान महिलाएं निर्जला उपवास रखती हैं। छठ के पहले दिन नहाय-खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। फिर उसके अगले दिन उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का समापन होता है।

पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर ने कहा- लोक आस्था के महापर्व ‘छठ’ का समापन 20 नवंबर को किया जाएगा। चार दिनों तक चलने वाला ये पर्व सभी के लिए बहुत खास है। छठ पूजा न केवल बिहार में बल्कि देश के कई राज्यों में भी बड़े धूमधाम से मनाई जाती हैं। इसे साल के सबसे बड़े त्योहार के रूप में मनाया जाता है। छठ पर्व आपके जीवन में सुख एवं समृद्धि लाये, आप सभी को छठ पूजा व खरना की हार्दिक शुभकामनाएं।

Related Articles

Back to top button