लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर शत्-शत् नमन : अजय सोनकर
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- सरदार वल्लभ भाई पटेल व इंदिरा गांधी के द्वारा देशहित में किये गये महान कार्यों को युगों-युगों तक याद किया जायेगा।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सादर नमन किया। इसके साथ ही उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा- भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक, महान स्वतंत्रता सेनानी व भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर शत्-शत् नमन एवं समस्त देशवासियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि आधुनिक भारत के महान शिल्पकार, लौह पुरुष ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने अपने कठोर परिश्रम, दृढ़ इच्छा-शक्ति और दूरदर्शिता से रियासतों में बंटे देश को एक सूत्र में पिरोने का भगीरथ कार्य किया था। उनके द्वारा देशहित में किये गये महान कार्यों को युगों-युगों तक याद किया जायेगा।
जनसेवी अजय सोनकर ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा- देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री, आयरन लेडी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। देश की एकता और अखण्डता के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाली, अद्भुत साहस की मिसाल, लौह-महिला, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी जी का जीवन चिरकाल तक देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा। देश सदैव उनका ऋणी रहेगा।