महापुण्य का काम है रक्तदान, इससे बचाया जा सकता है किसी का जीवन : डॉ. अभिनव कपूर

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि वक्त का प्रत्येक क्षण और रक्त का हर एक कण अमूल्य होता है। रक्तदान महादान है, इसके महत्व को समझें एवं रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक एवं ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विश्व रक्तदान दिवस’ पर आमजन को जागरूक करने हेतु विशेष संदेश दिया है।

इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- आपका रक्त अमूल्य है, इसके द्वारा किसी का जीवन बचाया जा सकता है। आइये, ‘विश्व रक्तदान दिवस’ के अवसर पर हम सभी मिलकर स्वैच्छिक रक्तदान करने का संकल्प लें।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 14 जून को ‘विश्व रक्तदान दिवस’ मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इस दिन को रक्तदान दिवस के रूप में घोषित किया गया है। इस दिन को ‘विश्व रक्तदान दिवस’ या ‘विश्व रक्तदाता दिवस’ भी कहा जाता है।

डॉ. अभिनव कपूर ने कहा कि वक्त का प्रत्येक क्षण और रक्त का हर एक कण अमूल्य होता है। रक्तदान महादान है, इसके महत्व को समझें एवं रक्तदान कर लोगों का जीवन बचाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

उन्होंने कहा कि रक्त देने में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होता, रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है। यह महापुण्य का काम होता है। ‘विश्व रक्तदान दिवस’ के अवसर पर अपना रक्तदान कर लोगों की जिन्दगी बचाने वाले सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद।

Related Articles

Back to top button