श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज आप सभी पर सदैव अपनी कृपा बनाएं रखें : अजय सोनकर
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने जाहरवीर गोगा नवमी की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने कहा- लोकदेवता श्री गोगा जी महाराज के जन्मोत्सव ‘गोगा नवमी’ की समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज आप सभी पर सदैव अपनी कृपा बनाएं रखें, यही कामना है।
वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर ने कहा कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि को लोकदेवता श्री जाहरवीर गोगा जी महाराज के जन्मोत्सव के रूप में ‘गोगा नवमी’ मनाई जाती है। ये राजस्थान का मुख्य त्योहार है, हालांकि मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड के अनेक स्थानों में भी इसे मनाया जाता है।
उन्होंने कहा कि मान्यताओं के अनुसार श्री गोगा जी महाराज सर्पों के देवता हैं इसलिए इस दिन सांपों की पूजा भी की जाती है। गोगा नवमी के दिन व्रत व पूजन करने से सर्प दंश का भय नहीं रहता, साथ ही संतान सुख भी मिलता है। ‘गोगा नवमी’ के इस पावन पर्व पर आप सभी को मंगलकामनाएं। गोगा जी महाराज की कृपादृष्टि सदैव आप सभी पर बनी रहें, यही मेरी मंगलकामना हैं।