स्व. उमेश अग्रवाल की पुण्यतिथि पर अजय सोनकर ने दी श्रद्धांजलि
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे स्व. उमेश अग्रवाल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।
भाजपा करनपुर मंडल के कोषाध्यक्ष अजय सोनकर ने पूर्व बीजेपी नेता स्व. उमेश अग्रवाल जी की पुण्यतिथि पर उनका स्मरण करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा- ‘‘स्व. उमेश अग्रवाल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत्-शत् नमन। आपके बताये मार्ग पर चलने के दृढ़ संकल्प के साथ आपको सादर श्रद्धांजलि।’’
अजय सोनकर ने कहा- स्व. उमेश अग्रवाल जी ने अपना संपूर्ण जीवन मानव सेवा एवं भाजपा संगठन को मजबूती प्रदान करने में समर्पित कर दिया। अपने जीवनकाल में उन्होंने जहां एक ओर अनेकों जनहित के कार्य किये, तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने बीजेपी की मजबूत पकड़ बनावाने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी। उनके द्वारा किये गये महान कार्यों को सदैव याद किया जाएगा।