जीआरडी एकेडमी में वीर बाल दिवस पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
‘वीर बाल दिवस’ (साहिबजादा दिवस) पर जीआरडी एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति ने सभी को बेहद प्रभावित किया।

देहरादून। प्रेमनगर स्थित जीआरडी एकेडमी में ‘वीर बाल दिवस’ के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने सिखों के दसवें गुरु गोबिंद सिंह व उनके वीर पुत्रों के जीवन व मातृभूमि के लिए उनके बलिदान को अभिनय के द्वारा प्रस्तुत किया।
‘वीर बाल दिवस’ (साहिबजादा दिवस) पर जीआरडी एकेडमी के नन्हे बच्चों ने अभिनय के माध्यम से देश, धर्म और सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान देने वाले गुरु श्री गोबिंद सिंह जी महाराज के चार साहिबजादों के बलिदान को दर्शाया। स्कूल के बच्चों की प्रस्तुति ने सभी को बेहद प्रभावित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- 26 दिसंबर का वो दिन, जब छोटी सी उम्र में हमारे साहिबजादों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। साहिबजादा जोरावर सिंह और साहिबजादा फतेह सिंह की आयु कम थी, लेकिन उनका हौसला आसमान से भी ऊंचा था। साहिबजादों ने मुगल सल्तनत के हर लालच को ठुकराया, हर अत्याचार को सहा। जब उन्हें दीवार में चुनवाने का आदेश दिया गया, तो साहिबजादों ने उसे पूरी वीरता से स्वीकार किया। साहिबजादों ने प्राण देना स्वीकार किया, लेकिन आस्था के पथ से विचलित नहीं हुए। ‘वीर बाल दिवस’ का ये दिन हमें सिखाता है कि चाहे कितनी भी विकट स्थितियां आएं, देश और देशहित से बड़ा कुछ नहीं होता। देश के लिए किया गया हर काम वीरता है।
कार्यक्रम के दौरान सिमरन, रश्मी, सारिका डंग, मानसी, नीलम, अनीशा, सलोनी, शिवानी एवं मनीष आदि शिक्षकगण एवं स्कूल के कर्मचारी उपस्थित रहे।




