खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने किया नमन
देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने देश के महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस के बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए सादर नमन किया।
इस अवसर पर जारी अपने संदेश में जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- देश के महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस जी के बलिदान दिवस पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
जनसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- अपने साहस एवं शौर्य से क्रांति की चिंगारी को गति देने वाले, महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ। देश की स्वतंत्रता के लिए दृढ़ संकल्पित आपका अमर व्यक्तित्व देशवासियों को राष्ट्रप्रेम के पवित्र भावों से सदैव ओतप्रोत करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि मां भारती की स्वतंत्रता के लिए मात्र 19 वर्ष की आयु में ही अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर क्रांतिकारी एवं असंख्य युवाओं के प्रेरणास्रोत श्रद्धेय खुदीराम बोस जी के बलिदान को युगों-युगों तक याद किया जाएगा।