आप सभी को ‘विजयादशमी’ के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं : डॉ. अभिनव कपूर
शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक इस पावन पर्व पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की शिक्षाओं को आत्मसात कर जीवन को सार्थक बनाएं।

देहरादून। प्रसिद्ध जनसेवी, विख्यात शिक्षक, ज्ञान कलश सोशल वेलफेयर एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष एवं शिक्षा रत्न की उपाधि से सम्मानित डॉ. अभिनव कपूर ने ‘विजयादशमी’ के पावन अवसर पर समस्त देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
इस पावन अवसर पर अपने संदेश में शिक्षा रत्न डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- न्याय, धर्म, सत्य और विश्वास की जीत के प्रतीक पर्व विजयादशमी (दशहरा) की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक इस पावन पर्व पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की शिक्षाओं को आत्मसात कर जीवन को सार्थक बनाएं। प्रभु श्रीरामचंद्र जी आप सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें एवं सुख-समृध्दि व सौभाग्य से परिपूर्ण करें।
इसके साथ ही समाजसेवी डॉ. अभिनव कपूर ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें सादर नमन किया। डॉ. अभिनव कपूर ने कहा- सत्य, अहिंसा और शांति के दूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा “जय जवान, जय किसान” के अमर उद्घोषक, पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
डॉ. अभिनव कपूर ने रामपुर तिराहा कांड की बरसी पर राज्य निर्माण आन्दोलन के शहीदो को नमन करते हुए कहा- रामपुर तिराहा गोलीकांड में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर राज्य आंदोलनकारियों को कोटि-कोटि नमन। आपके अदम्य साहस, बलिदान और संघर्ष के परिणामस्वरूप ही पृथक उत्तराखण्ड राज्य का गठन संभव हुआ।
पृथक राज्य उत्तराखण्ड के निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले अमर राज्य आंदोलनकारियों को शत्-शत् नमन।